वाह रे सिस्टम! एक्सरे रूम को बना दिया स्टोर रूम

संवाद सहयोगी, मंगलौर: प्रदेश में स्वास्थ्य के नाम पर सरकार की ओर से हर साल लाखों करोड़ों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:57 PM (IST)
वाह रे सिस्टम! एक्सरे रूम को बना दिया स्टोर रूम
वाह रे सिस्टम! एक्सरे रूम को बना दिया स्टोर रूम

संवाद सहयोगी, मंगलौर: प्रदेश में स्वास्थ्य के नाम पर सरकार की ओर से हर साल लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन व्यवस्था है कि पटरी पर ही नहीं लौटती। कुछ ऐसा ही हाल मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। यहां लाखों रुपये की एक्सरे मशीन तो लग गई लेकिन उसका उपयोग न होने से वह धूल फांक रही है। यही नहीं एक्सरे रूम का इस्तेमाल स्टोर रूम के लिए किया जा रहा है।

मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते पिछले साल ही इस केंद्र में यह एक्सरे मशीन भेजी गई थी लेकिन उसको चलाने के लिए यहां स्टॉफ की नियुक्ति नहीं की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पीके ¨सह का कहना हे कि उसकी मंगलौर में तैनाती से पूर्व से ही एक्सरे मशीन खराब है। अस्पताल को कुछ नये संसाधन मिले हैं पुराने सामान को रखने के लिए कोई उचित व्यवस्था नही होने के कारण खराब एक्सरे मशीन के कमरे मे रखा जा रहा है। पुराने सामान की सूची बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी