मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर बोला हमला, अफरा-तफरी

मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घटना लगातार दो दिन हुई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 08:51 PM (IST)
मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर बोला हमला, अफरा-तफरी
मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर बोला हमला, अफरा-तफरी

हरिद्वार, जेएनएन। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घटना लगातार दो दिन हुई। बुधवार को मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। हमले के कई घंटे बाद तक गंगा घाट पर मधुमक्खियों का खौफ बना रहा।

हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर मंगलवार को अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। घाट पर उस समय अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मधुमक्खियों के हमले से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कुछ श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों की छतरी व मंदिर में घुसकर जान बचाई। जबकि तीन चार श्रद्धालु हमले से बच नहीं पाए।

मधुमक्खी के हमले से घायल सोनीपत निवासी सुखबीर, नजफगढ़ दिल्ली के मयंक, नवीन आदि को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। आस पास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को भी मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया था। हमले के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अजय शाह ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के धमोला में बाघ से संघर्ष में तेंदुए की मौत, जबर्दश्‍त था संघर्ष

यह भी पढ़ें: गन्‍ने के खेत में गुलदार ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखने के लिए मौके पर लगी लाेगों की भीड़

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी