कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी

ज्वालापुर क्षेत्र के एक युवक को कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर नागालैंड के एक युवक ने ठग लिया। पुलिस युवक की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 10:28 PM (IST)
कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी
कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी

हरिद्वार, [जेएनएन]: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एकबार फिर से ठगी का मामला सामने आया है। नागालैंड निवासी ने युवक से लाखों रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल युवक ने मामले की पुलिस में तहरीर दी है।  

ज्वालापुर क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी निवासी ध्रुव धवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है। उसने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट पर उसकी मुलाकात नागालैंड निवासी बिहेपू किन्नू से हुई थी। किन्नू ने उसे कनाडा में दो लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे अलग-अलग किस्तों में ढाई लाख रूपय लिए। 

उसने बताया कि यह रकम किन्नू के बैंक खाते में डाली गर्इ। लेकिन जब किन्नू ने नौकरी नहीं लगवार्इ तो उसे ठगे जाने का महसूस हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाले में एसआइटी ने दाखिल की चार्जशीट

यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय

यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाले में एक और पीसीएस पर लटकी तलवार

chat bot
आपका साथी