पानी के विवाद में पिता-पुत्र ने एक-दूसरे पर ताना तमंचा

खेत में सिचाई के दौरान पिता-पुत्र में विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:09 PM (IST)
पानी के विवाद में पिता-पुत्र ने एक-दूसरे पर ताना तमंचा
पानी के विवाद में पिता-पुत्र ने एक-दूसरे पर ताना तमंचा

संवाद सहयोगी, मंगलौर: खेत में सिचाई के दौरान पिता-पुत्र में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर तमंचा तान दिया। इस दौरान किसी ने विवाद की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी सुधीर और उसके पिता अशोक के बीच शनिवार को खेत में सिचाई को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर तमंचा तान दिया। इसकी किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने गांव में पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है। दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने, गांव में दहशत फैलाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी