शिक्षा की गुणवत्ता के साथ व्यवस्था भी सुधारें शिक्षक

जागरण संवाददाता हरिद्वार समग्र शिक्षा के जनपद प्रभारी अधिकारी आकाश सारस्वत ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 08:35 PM (IST)
शिक्षा की गुणवत्ता के साथ व्यवस्था भी सुधारें शिक्षक
शिक्षा की गुणवत्ता के साथ व्यवस्था भी सुधारें शिक्षक

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: समग्र शिक्षा के जनपद प्रभारी अधिकारी आकाश सारस्वत ने गुरुवार को खानपुर और लक्सर ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यो की बैठक ली। स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही मिड डे मील और अन्य व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

समग्र शिक्षा के प्रभारी अधिकारी आकाश सारस्वत सबसे पहले निरंजनपुर के आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे। प्रार्थना सभा के बाद स्कूल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर स्वस्थ व मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने को कहा। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्कूल में व्यवस्था देखी। स्टाफ को मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न करने की हिदायत दी। उन्होंने तुगलपुर के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लक्सर व खानपुर ब्लॉक के खंड और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी अभिलेखों को देखा। उसके रखरखाव में कमी पर नाराजगी जताकर इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्यों की बैठक में उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षक उनके निर्माणकर्ता, इसलिए शिक्षकों को छात्रों के प्रति गंभीर रहना चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की अनियमितता बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी