डेंगू के दो नये संदिग्ध मिले

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जिले में डेंगू के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:48 PM (IST)
डेंगू के दो नये संदिग्ध मिले
डेंगू के दो नये संदिग्ध मिले

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जिले में डेंगू के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को डेंगू के दो नये संदिग्ध मरीज मिले। अब तक हरिद्वार जिले में डेंगू के 47 संदिग्ध मिले हैं। इनमें से 13 में डेंगू पुष्टि हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अनुभाग की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज में डेंगू को लेकर छात्रों को जागरूक किया।

सोमवार को डेंगू के दो नये संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनमें एक सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करने वाली महिला कार्मिक और दूसरे भेल सेक्टर तीन में रहने वाले एक व्यक्ति को डेंगू होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम ¨सह के नेतृत्व में टीम राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर पहुंची। छात्रों को डेंगू के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर सुबह और शाम अधिक काटता है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए घर, कार्यालयों में पानी एकत्र न होने दें। कूलर का पानी नियमित बदलने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी। टीम में सुमित सक्सेना, अंकित अग्रवाल, चंद्रमोहन कंसवाल, अनिल चमोला, राकेश आदि शामिल रहे। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया अब तक 47 केस रिपोर्ट हुए हैं। इसमें से 13 में डेंगू पुष्ट हो चुका है।

chat bot
आपका साथी