खुली बैठक में राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग

चंदपुरी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गुपचुप अपने चहेते को राशन की दुकान आवंटित कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायत कर खुली बैठक में राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:00 PM (IST)
खुली बैठक में राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग
खुली बैठक में राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग

लक्सर: चंदपुरी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गुपचुप अपने चहेते को राशन की दुकान आवंटित कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायत कर खुली बैठक में राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग की।

खानपुर ब्लॉक के चंदपुरी गांव में राशन विक्रेता की मौत होने के बाद फिलहाल माडाबेला गांव की राशन की दुकान से गांव के कार्डधारकों को अटैच किया गया है। चंदपुरी गांव निवासी पिकी कुमार, चंद्रपाल, संतराम, राजेंद्र सिंह, संदीप, धर्मवीर, जगवीर आदि ने बीडीओ को शिकायत कर बताया कि ग्राम प्रधान गुपचुप तरीके से प्रस्ताव कर अपने चहेते व्यक्ति को राशन की दुकान का आवंटन कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव में खुली बैठक का आयोजन कर राशन विक्रेता का चयन कराने की मांग की है। बीडीओ भगवान सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।(संसू)

chat bot
आपका साथी