कुलसचिव को सौंपा डीडीओ कोड बहाली का प्रस्ताव

डीडीओ कोड बहाली के लिए संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक परिसर के कर्मचारियों व शिक्षकों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए धरना दिया।

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 08:30 PM (IST)
कुलसचिव को सौंपा डीडीओ कोड बहाली का प्रस्ताव
कुलसचिव को सौंपा डीडीओ कोड बहाली का प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: डीडीओ कोड बहाली के लिए संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक परिसर के कर्मचारियों व शिक्षकों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए धरना दिया। वहीं, पांच सदस्यीय कर्मचारियों की टीम ने कोड बहाली का नये सिरे से प्रस्ताव बनाकर कुलसचिव डॉ. माधवी गोस्वामी को सौंपा। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन प्रस्ताव को शासन को भेजेगा। ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार के बाद दोपहर दो से चार बजे तक अस्पताल में अतिरिक्त कार्य किया। कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों का इलाज और परिसर में शिक्षण व प्रशासनिक कार्य प्रभावित रहा। वहीं समिति के संयोजक सचिव शिव नारायण ¨सह, मुख्य संयोजक समीर पांडे ने बताया कि समिति ने कुलसचिव को रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं, कुलसचिव डॉ. माधवी गोस्वामी ने बताया है कि सचिव आयुष कोड बहाली के लिए वित्त कमेटी की बैठक विवि के कुलपति की अध्यक्षता में तय करेंगे। इसमें लिए गए निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस मौके पर डॉ. ओपी ¨सह, छतरपाल ¨सह, सुनीता तिवारी, बीना शुक्ला, ज्योति नेगी, जय नारायण ¨सह, मोहित मनोचा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी