पुलिस कांवड़ में व्यस्त, आरोपितों की मौज

-हत्या, लूट और चोरी के मामलों की जांच ठिठकी -पुलिस की व्यस्तता के चलते हो रही देरी -ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 09:30 PM (IST)
पुलिस कांवड़ में व्यस्त, आरोपितों की मौज
पुलिस कांवड़ में व्यस्त, आरोपितों की मौज

जागरण संवाददाता, रुड़की। कांवड़ में पुलिस ऐसी उलझी की थानों और कोतवाली के कई जरूरी काम अटक गए हैं। फाइलों पर धूल चढ़ी तो कई आरोपित भी पुलिस से दूर हो गए। पुलिस पर कावंड़ यात्रा के साथ काम का बोझ भी बढ़ रहा है। वहीं, कई मामलों से जुड़े पीड़ितों के परिजन अलग से हर दिन कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है।

कांवड़ यात्रा में कोतवाली और थानों के कई जरूरी कामों के अलावा कई मामले ठंडे बस्ते में चले गए। मई माह में ढंडेरा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों के मामले में पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। पुलिस की माने तो मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन व्यस्तता के चलते यह मामला अभी ठिठक गया है। 19 जुलाई को सती मोहल्ला में शबनम की उसके ही रिश्तेदार ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले की आरोपित जावेद की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। शुक्रवार को सहारनपुर निवासी शबनम के पिता ने इस मामले में पुलिस से जावेद की गिरफ्तारी की मांग की। पिछले साल अक्टूबर माह में बागपत जेल से रंगदारी मांगने के मामले में बरामद हुए सुनील राठी के मोबाइल की सीडी भी अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हो सकी। इसके अलावा अप्रैल माह में सलेमपुर के नकली हत्याकांड के आरोपित अजय शर्मा अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया। सलेमपुर की वायर फैक्ट्री और आदर्शनगर में मकान में चोरी के मामले ठंडे बस्ते में है। फर्जी दरोगा बनकर लोगों से उगाही करने वाली मुजफ्फरनगर की महिला भी अभी तक फरार है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कावंड़ के बाद इन सभी मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए फरार आरेपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी