पुलिस ने बरामद की आधा दर्जन बैटरियां

संवाद सूत्र, लक्सर : मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 05:18 PM (IST)
पुलिस ने बरामद की आधा दर्जन बैटरियां
पुलिस ने बरामद की आधा दर्जन बैटरियां

संवाद सूत्र, लक्सर : मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल गए आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बैटरियां बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।

25 मार्च की मध्य रात्रि को चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के समीप स्थित मोबाइल कंपनी के टावर से यहां लगी ढाई लाख कीमत की 24 बैटरियां चोरी कर ली थी। मामले में कंपनी के कर्मचारी नीटू की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन के भीतर ही वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित टीटू पुत्र सुभाना निवासी कंडेला थाना आदर्श मंडी शामली जनपद शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित ने पूछताछ में साथियों के नाम भी पुलिस को बताए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपित मनोज पुत्र शेखर निवासी मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में एक ओर आरोपित नीटू पुत्र पलटू निवासी मंगलौर की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपित फरार था। इस बीच पुलिस का दबाव बढ़ने पर आरोपित पांच जून को न्यायालय में आत्समर्पण कर जेल चला गया था। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था। न्यायालय से आरोपित के रिमांड को स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस ने कोतवाली लाकर आरोपित से पूछताछ की। इस दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन बैटरी बरामद की। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना कर रहे एसआइ यशवीर नेगी ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बैटरी बरामद की गई है।

chat bot
आपका साथी