पुलिस को देख गोवंश तस्कर हुए फरार

जौरासी गांव स्थित खेत में गोकशी कर रहे तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:32 PM (IST)
पुलिस को देख गोवंश 
तस्कर हुए फरार
पुलिस को देख गोवंश तस्कर हुए फरार

जागरण संवाददाता, रुड़की: जौरासी गांव स्थित खेत में गोकशी कर रहे तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 1.80 किलो गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने फरार गोवंश तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार रात कुछ लोग गोवंश का कटान कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपितों में भगदड़ मच गई। पुलिस को देखते ही आरोपित वहां से भागने लगे। पुलिस ने इनका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में गुम हो गए। पुलिस को मौके से 1.80 किलो गोमांस के अलावा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एसआइ संजय नेगी की तहरीर पर पुलिस ने रहमान, जावेद, कादिर और शमशेर निवासी जौरासी पर मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी