Mahakumbh 2021: सुविधाओं से लैस होगा मेला अस्पताल, साढ़े नौ करोड़ की लागत से लगाई जाएगी MRI मशीन

Haridwar Kumbh 2021 कुंभ से पहले जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। राजकीय मेला अस्पताल में जहां नौ करोड़ रुपये की लागत से एमआरआइ मशीन लगाई जाएगी। वहीं महिला अस्पताल में कलर डॉप्लर मशीन लगाने की तैयारी है।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 03:54 PM (IST)
Mahakumbh 2021: सुविधाओं से लैस होगा मेला अस्पताल, साढ़े नौ करोड़ की लागत से लगाई जाएगी MRI मशीन
Mahakumbh 2021: सुविधाओं से लैस होगा मेला अस्पताल।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh 2021 कुंभ से पहले जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। राजकीय मेला अस्पताल में जहां नौ करोड़ रुपये की लागत से एमआरआइ मशीन लगाई जाएगी। वहीं, महिला अस्पताल में कलर डॉप्लर मशीन लगाने की तैयारी है। कुंभ मेला निधि से मिलने वाली दोनों मशीनों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कुंभ मेला शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। मेला स्वास्थ्य विभाग जहां संपूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल का निर्माण करा रहा है। वहीं, जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अस्पताओं को अत्याधुनिक मशीनें भी मुहैया कराई जा रही हैं। महिला अस्पताल में 26 लाख रुपये कीमत की कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन और राजकीय मेला अस्पताल में 9.5 करोड़ एमआरआइ मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए टेंडर की औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं।

महिला अस्पताल में कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से गर्भवती महिलाओं को खासी सुविधा होगी। महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल या मेला अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। पिछले काफी समय से जिला अस्पताल में यह सुविधा बंद होने से केवल मेला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। इधर, मेला अस्पताल में एमआरआइ मशीन लगने से मरीजों की निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। 

मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. एसएस सेंगर ने बताया कि कुंभ मेला निधि से मेला अस्पताल को एमआरआइ और महिला अस्पताल को कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन मुहैया कराई जाएगी। इससे संबंधित तैयारियां चल रही हैं। कुंभ मेले से पहले मशीनें लगाने और इनके संचालन को शासन गंभीर है। 

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैयार हो रहा कलर कोड प्रवेशद्वार, मिलेंगी ये सुविधाएं भी

chat bot
आपका साथी