बच्चों को सिखाया मधुबनी पेटिंग बनाना

रुड़की : स्पिक मैके हेरिटेज क्लब आइआइटी रुड़की की ओर से आयोजित विरासत कार्यक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:45 PM (IST)
बच्चों को सिखाया   मधुबनी पेटिंग बनाना
बच्चों को सिखाया मधुबनी पेटिंग बनाना

रुड़की : स्पिक मैके हेरिटेज क्लब आइआइटी रुड़की की ओर से आयोजित विरासत कार्यक्रम में बुधवार को बच्चों के लिए मधुबनी स्टाइल पें¨टग का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें केंद्रीय विद्यालय एक एवं दो, आर्मी पब्लिक स्कूल एक एवं दो और एबीएन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में कलाकार अनुभा कर्ण एवं अवधेश कर्ण ने बच्चों को मधुबनी पें¨टग बनाना सिखाया। वहीं संस्थान के प्रबंधन अध्ययन विभाग के बहुउद्देश्यीय कक्ष में सांस्कृतिक संध्या के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकार सुधा रघुरमन ने मीरा भजन और विभिन्न रागों के जरिए मनमोहक प्रस्तुति दी। (जासं)

chat bot
आपका साथी