सैंपल पेपर से परीक्षा की तैयारी करें छात्र: सिंह

जागरण संवाददाता रुड़की रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को आयो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:19 AM (IST)
सैंपल पेपर से परीक्षा की तैयारी करें छात्र: सिंह
सैंपल पेपर से परीक्षा की तैयारी करें छात्र: सिंह

जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी)के क्षेत्रीय निदेशक ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा से जुड़े टिप्स दिए। साथ ही बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को सराहा।

कार्यशाला में बच्चों से संवाद करते हुए क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटर के छात्रों को परीक्षा से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव मन में पैदा ना करें। कम से कम छह घंटे एक दिन में लगातार स्वाध्याय करने से सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सफलता का कोई शॉटकट नहीं होता है। कक्षा में होने वाली नियमित पढ़ाई और उसको लेकर तैयार किए गए नोट्स ही पर्याप्त है। यदि कहीं कोई दिक्कत हैं तो शिक्षक से इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। सैंपल पेपर को ध्यान में रखकर तैयारी करें। बोर्ड की ओर से टॉपर्स छात्रो को बोर्ड ने अपनी साइट पर डाला हुआ है। उन्होंने छात्रों को कोचिग एवं सोशल मीडिया से दूर रहकर तैयारी करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल का भी अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, हेड मास्टर कलीराम भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी