रक्तदान से बचाई जा सकती है जरूरतमंदों की जान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 05:33 PM (IST)
रक्तदान से बचाई जा सकती 
है जरूरतमंदों की जान
रक्तदान से बचाई जा सकती है जरूरतमंदों की जान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाए गए शिविर में रक्तदान किया। अध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को भी दूर करने के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए। आगे भी सोसायटी रक्तदान करने के लिए शहर में जनजागरूकता अभियान चलाएगी। रक्तदान करने वाले सोसायटी के सदस्यों में निमित त्यागी, विपिन तोमर, सुमित ठाकुर, विकास गेरा, अनीश अरोड़ा, अंकित महेश्वरी, राजेश ¨सह, दीप ¨सह, चन्द्र कोठारी, निखिल तनेजा, आलोक ¨सगला को रक्तकोष प्रभारी डॉ. रजत सैनी ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान विश्रांत शर्मा, रविन्द्र नेगी, कार्तिक शर्मा, प्रवीण शर्मा, हृदयेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी