जयंती पर डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को किया याद

रुड़की जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 11

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 08:24 PM (IST)
जयंती पर डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को किया याद
जयंती पर डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को किया याद

रुड़की: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118 वीं जयंती के मौके पर रुड़की कचहरी परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। सत्ता को नकारते हुए उन्होंने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया और देश को मजबूती प्रदान की।

पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में पनप रही दो विधान, दो निशान की परिपाटी को खत्म कराने के लिए आंदोलन की शुरुआत की और लाल चौक पर झंडा फहराया। कार्यक्रम में संघ के विभाग संघ संचालक रामेश्वर कुलश्रेष्ठ, राजपाल सिंह श्यामवीर सिंह सैनी, नरेंद्र कुमार जैन, सुनील कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

वहीं, डिफेंस कॉलोनी में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमन किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र पुंडीर, बृजेश त्यागी, सतीश नेगी, सुबोध शर्मा, धर्मवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी