युवाओं में नशे की लत चिता का विषय : सारास्वत

जागरण संवाददाता हरिद्वार युवाओं खासकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में नशे की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:35 PM (IST)
युवाओं में नशे की लत चिता का विषय : सारास्वत
युवाओं में नशे की लत चिता का विषय : सारास्वत

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: युवाओं खासकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिता का विषय बनती जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्कूलों में जन-जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।

मंगलवार को विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रभारी अधिकारी हरिद्वार आकाश सारस्वत भेल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पहुंचे। उन्होनें छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहाकि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से देश की नींव खोखली होती जा रही है, यही हाल रहा तो आने वाला समय बेहद विकट समस्या पैदा करेगा। नशा बुद्धि को भ्रष्ट करता है, इससे व्यक्ति अपने बारे में परिवार के बारे में समाज के बारे में कुछ नहीं सोच पाता। इससे बचने को प्रत्येक व्यक्ति को व्यसन मुक्त समाज का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने अलीपुर स्थित छात्रावास तथा जीजीआइसी ज्वालापुर में व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहाकि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिता का विषय है। पूरे देश में यह एक लाइलाज बीमारी का रूप धारण कर चुकी है, खासकर युवा नशे की गिरफ्त में हैं। हरिद्वार के युवाओं में स्मैक, चरस और शराब आदि की बढ़ती लत को चिता का विषय बताया। छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा को आत्मसात करें।

chat bot
आपका साथी