नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर लोगों को किया जागरूक

रुड़की पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर वहां पर भर्ती लोगों को नशे से होने वाले नुकसान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 05:30 PM (IST)
नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर लोगों को किया जागरूक
नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर लोगों को किया जागरूक

रुड़की: पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर वहां पर भर्ती लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

पूरे जिले में पुलिस की तरफ से नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की तरफ से जगह जगह मोहल्ले और चौराहों पर बैठक कर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को शहरी क्षेत्र में स्थित दो नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर वहां पर भर्ती लोगों को जागरूक किया। सीओ चंदन सिंह बिष्ट और इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने सबसे पहले ब्रहमपुरी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती छह लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया। इसके बाद दिल्ली रोड पर मोहनपुरा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचकर वहां पर भर्ती 39 लोगों को बताया कि वह नशे का त्याग कर अपने परिवार की खुशियां लौटा सकते हैं। साथ ही समाज में एक बार फिर से सम्मान पा सकते हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। (जासं)

chat bot
आपका साथी