Coronavirus: हरिद्वार की मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर में अदा करें नमाज Haridwar News

लॉकडाउन के बीच शहर और देहात की मस्जिदों से ऐलान करते हुए लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 10:30 AM (IST)
Coronavirus: हरिद्वार की मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर में अदा करें नमाज Haridwar News
Coronavirus: हरिद्वार की मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर में अदा करें नमाज Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच शहर और देहात की मस्जिदों से ऐलान करते हुए लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की। दारुल उलूम देवबंद से एहतियाती पत्र जारी होने के बाद उलेमाओं ने लोकल लेवल पर सभी मस्जिदों के इमामों से संपर्क किया। उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी धर्मस्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। हरिद्वार की गंगा आरती सहित तमाम पौराणिक मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मस्जिदों में अभी तक पहले की तरह नमाज अदा की जा रही थी। अब यह ऐलान किया गया कि लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें। 

जमीयत उलेमा ए हिंद के सूबाई सदर मौलाना आरिफ कासमी ने बताया कि इस बारे में शहर व देहात की सभी मस्जिदों के इमामों से बात हुई है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि मजबूरी की शक्ल में घर से नमाज अदा करने में कोई हर्ज नहीं है। कोरोना वायरस से बचने और दूसरों को बचाने के लिए घरों पर ही नमाज अदा करें। इमाम व चंद अन्य लोग ही मस्जिदों में नमाज पढ़ें। 

ज्वालापुर व भेल सहित सहित सराय, एक्कड़, गाड़ोवाली, सलेमपुर, बहादराबाद, बौंग्ला, इब्राहिमपुर, गढ़ मीरपुर, रोशनाबाद आदि गांवों की मस्जिदों से ऐलान किया गया। जमीयत उलेमा ए हिंद के नायब जिला सदर मौलाना इकबाल कासमी ने भी मस्जिद के लाउडस्पीकर से ऐलान करते हुए लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव को मंदिरों में लगे प्रवेश निषेध के बोर्ड Dehradun News

मंदिर में पुजारी व मस्जिद में रहेंगे केवल मौलवी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंदिर और मस्जिद में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। मंदिर में सिर्फ पुजारी पूजा करेंगे। वहीं मस्जिद में केवल तीन लोग ही नमाज अदा करेंगे। पुलिस ने शहर के पुजारी और मौलवी की बैठक में यह निर्देश दिए। नवरात्र के चलते मंदिरों में पूजा-अर्चना को बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय किय गया। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: गांवों में बाहर से आए लोग होंगे चिह्नित Dehradun News

chat bot
आपका साथी