डेढ़ दशक बाद स्टेशन के क्लॉक टावर पर फिर देख सकेंगे समय

जागरण संवाददाता हरिद्वार एनएसजी टू श्रेणी के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदला नजर आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:22 AM (IST)
डेढ़ दशक बाद स्टेशन के क्लॉक टावर पर फिर देख सकेंगे समय
डेढ़ दशक बाद स्टेशन के क्लॉक टावर पर फिर देख सकेंगे समय

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: एनएसजी टू श्रेणी के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदला नजर आएगा। स्टेशन परिसर स्थित क्लॉक टॉवर की न केवल मरम्मत कराई जाएगी, बल्कि चारों दिशा में घड़ियां भी लगवाई जाएंगी। करीब डेढ़ दशक के बाद लोग क्लॉक टावर पर समय देख सकेंगे। इससे स्टेशन की सुंदरता कई ज्यादा बढ़ेगी।

मुरादाबाद मंडल का हरिद्वार रेलवे स्टेशन मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में है। हर रोज औसतन दस हजार से अधिक यात्रियों का यहां आवागमन रहता है। धर्मनगरी के चलते श्रद्धालु भी बड़ी तादात में पहुंचते हैं। यात्रियों को साफ सफाई समेत अन्य सुविधाएं बेहतर मिले इसके लिए रेलवे प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। दो अक्टूबर को स्टेशनों की जारी स्वच्छता रैंकिग में हरिद्वार रेलवे स्टेशन ने टॉप -10 में जो जगह बनाई वह भी अधिकारी कर्मचारियों के समन्वय का ही परिणाम रहा। अब कुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन स्टेशन को सजाने संवारने में लगा है।

अधिकारियों की माने तो पिछले करीब डेढ़ दशक से क्लॉक टावर पर घड़ी नहीं लगी। रेलवे प्रशासन स्टेशन परिसर स्थित मुख्य बिल्डिग पर बने क्लॉक टावर की मरम्मत कराने के साथ ही टावर के चारों दिशा में घड़ी लगवाएगा। इससे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगने के साथ यात्रियों को भी सहूलियत होगी। गुरुवार को लक्सर हरिद्वार रेलखंड के निरीक्षण के लिए मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश अधीनस्थों को इस संबंध में जरूरी निर्देश भी दे चुके हैं। रेलवे का निर्माण और टेलीकॉम विभाग ने इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया है।

वाच टावर से होगा क्राउड मैनेजमेंट

हरिद्वार: कुंभ 2021 में भी वॉच टावर से क्राउड मैनेजमेंट किया जाएगा। इससे संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर भी नजर रखी जाएगी। डीआरएम ने इसकी मरम्मत के भी आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि कुंभ 2010 में भीड़ नियंत्रण को रेलवे प्रशासन की ओर से मुख्य भवन की छत पर वाच टॉवर का निर्माण कराया गया था।

बयान

डीआरएम के आदेशों के अनुपालन में क्लॉक और वाच टावर की मरम्मत कराई जाएगी। क्लॉक टावर में पहले घड़ियां लगी थीं, लेकिन खराब होने के चलते इसे उतरवा दिया गया था। करीब डेढ़ दशक से यहां कोई घड़ी नहीं लगवाई गई। क्लॉक व वाच टावर को लेकर संबंधित विभागों को बता दिया गया है। विभागों ने काम भी शुरू कर दिया है।----- एमके सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार ..मनीष कुमार

chat bot
आपका साथी