आरोपित को रिमांड पर लेकर मुजफ्फरनगर गई पुलिस टीम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ऋषिकुल तिराहे पर स्थित शर्मा ब्रदर्स हार्डवेयर स्टोर में चोरी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:40 PM (IST)
आरोपित को रिमांड पर लेकर मुजफ्फरनगर गई पुलिस टीम
आरोपित को रिमांड पर लेकर मुजफ्फरनगर गई पुलिस टीम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ऋषिकुल तिराहे पर स्थित शर्मा ब्रदर्स हार्डवेयर स्टोर में चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। चोर ने नकदी अपने जीजा के घर मुजफ्फरनगर में छिपाने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर मुजफ्फरनगर रवाना हो गई।

ऋषिकुल तिराहे के पास शर्मा ब्रदर्स के नाम से हार्डवेयर का स्टोर है। दो सप्ताह पहले एक चोर छत के रास्ते दुकान में घुस गया था। चोर ने दुकान से लाखों की नगदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोर का हुलिया जुटाकर उसकी तलाश की। सर्विलांस की मदद से पुख्ता सुराग मिलने पर पुलिस ने आरोपित अंजार पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बुरहानुद्दीनपुर, बिजनौर, उप्र को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 32 हजार की नगदी भी बरामद की। बाकी रकम व सामान बरामद कराने के लिए पुलिस ने उसका रिमांड लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 24 घंटे का रिमांड मंजूर किया था। पुलिस ने बुधवार को उससे पूछताछ की। अंजार ने बताया कि वह कुछ दिनों से कुटेसरा, मुजफ्फरनगर में अपने जीजा के घर रह रहा था। बाकी नकदी भी वहीं छुपाई हुई है। इस पर पुलिस टीम उसे लेकर मुजफ्फरनगर रवाना हो गई। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रणवीर ¨सह चौहान ने बताया कि रिमांड मिलने पर आरोपित को लेकर एक टीम मुजफ्फरनगर भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी