पुलिस नहीं रात को चोर कर रहे गश्त

जागरण संवाददाता, रुड़की: रात को सड़कों पर पुलिस नहीं चोर गश्त कर रहे हैं। शहर हो या देहात चोरों का जबर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 01:00 AM (IST)
पुलिस नहीं रात को चोर कर रहे गश्त
पुलिस नहीं रात को चोर कर रहे गश्त

जागरण संवाददाता, रुड़की: रात को सड़कों पर पुलिस नहीं चोर गश्त कर रहे हैं। शहर हो या देहात चोरों का जबरदस्त आतंक है। आए दिन मकान, दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ताले टूट रहे हैं, लेकिन एक भी मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

सर्दी शुरू होने के साथ ही चोरों ने शहर से लेकर देहात में दस्तक दे दी है। चोरी का यह सिलसिला 20 नवंबर से शुरू हो गया था। चोरों ने सबसे पहले तो मैन बाजार में दो दुकानों में ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद चोरों ने कोतवाली सिविल लाइंस के सामने एक साइकिल स्टोर और ऑप्टिकल्स की दुकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद से तो चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक शहर में 11 चोरी की वारदात हो चुकी हैं। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी चोरी का सिलसिला जारी है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र की इकबालपुर पुलिस चौकी के सामने तो चोरों ने एक साथ तीन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी हो रही है। लोगों में इस समय दहशत बनी हुई है। साथ ही उनका आरोप है कि रात में पुलिस की नियमित गश्त नहीं हो रही है। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पिछले कुछ दिन से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों पर अंकुश लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी