गोवंश को पकड़कर पुलिस को सौंपा, हंगामा

संवाद सहयोगी, मंगलौर: उत्तर प्रदेश के पुरकाजी से आ रहे गोवंश को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 05:25 PM (IST)
गोवंश को पकड़कर पुलिस को सौंपा, हंगामा
गोवंश को पकड़कर पुलिस को सौंपा, हंगामा

संवाद सहयोगी, मंगलौर: उत्तर प्रदेश के पुरकाजी से आ रहे गोवंश को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने लिब्बरहेड़ी गांव के पास से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर लिया। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि युवक गोवंश को अपनी मौसी के घर से लेकर आया था। जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को युवक के हवाले कर दिया।

मंगलवार सुबह एक लोडर उत्तर प्रदेश के कस्बा पुरकाजी भुराहेड़ी गांव से तीन गोवंश को लेकर मंगलौर की ओर आ रहा था। लिब्बरहेड़ी गांव के पास एक मवेशी के गले में बंधा रस्सा खुल गया और वह चलते लोडर से कूदने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों की नजर पड़ गई। उन्होंने लोडर को पकड़ लिया और आरोप लगाया कि इन मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा है। जबकि लोडर चला रहा युवक इससे इंकार करता रहा। इसी बीच मवेशियों को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी मंगलौर कोतवाली पहुंच गए। लोडर चालक युवक अनुज पुत्र पाल्लू निवासी ग्राम अकबरपुर ने बताया कि वह मवेशियों को भूराहेड़ी निवासी अपनी मौसी के घर से लेकर आया है। पुलिस ने उसकी मौसी को बुला लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मवेशियों को अनुज के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी