महिला ने दी बालिका को बेचने वाले की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: देह व्यापार कराने में शामिल महिला को एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग सेल ने रिमांड पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:45 PM (IST)
महिला ने दी बालिका को बेचने वाले की दी जानकारी
महिला ने दी बालिका को बेचने वाले की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: देह व्यापार कराने में शामिल महिला को एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग सेल ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने कई राज उगले हैं।

बीते रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग सेल को सूचना मिली कि कनखल स्थित राजा गार्डन में एक मकान में ग्यारह वर्षीय बालिका से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर सेल प्रभारी साधना त्यागी एवं थानाध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम ने मकान में छापा मारा था। टीम ने घर से बालिका को बरामद कर लिया था, जबकि घर में मौजूद उर्मिला पत्नी मनोज व देवर संजय कुमार से बालिका के बावत जानकारी ली। दोनों के गोलमोल जवाब देने पर पुलिस टीम ने बालिका से जानकारी ली। बालिका ने पुलिस टीम को बताया कि वह दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली है। चार दिन पहले दिल्ली में एक व्यक्ति उसे मिला था। बताया था कि व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसे उर्मिला को बेच दिया था। 17 मई को वह हरिद्वार पहुंची थी। आरोप लगाया था कि उससे देह व्यापार कराया जा रहा था। बताया था कि उसकी नाबालिग बहन को भी दिल्ली में बेचा गया है। इस पर पुलिस ने उर्मिला व संजय को हिरासत में ले लिया था। एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने बताया कि उर्मिला के खिलाफ देह व्यापार के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया था। इस मामले की जांच कर रही एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग सेल प्रभारी साधना त्यागी ने जेल भेजी गई महिला उर्मिला को दो दिन का कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड पूछताछ की। पूछताछ में जिस व्यक्ति से बालिका को खरीदा था उसके बारे में जानकारी दी है। दो दिन का रिमांड पूरा होने पर महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी