सरकार तत्काल बिजली बिलों से हटाये सरचार्ज

संवाद सूत्र, नारसन: बकाया बिल जमा न करने पर निगम की ओर से किसानों के कनेक्शन काटे जाने के मामले में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:02 PM (IST)
सरकार तत्काल बिजली  बिलों से हटाये सरचार्ज
सरकार तत्काल बिजली बिलों से हटाये सरचार्ज

संवाद सूत्र, नारसन: बकाया बिल जमा न करने पर निगम की ओर से किसानों के कनेक्शन काटे जाने के मामले में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन करने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार से मांग उठाई कि वह बिजली बिलों से सरचार्ज को माफ करें।

मंगलवार को कस्बे में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाकियू युवा ¨वग के जिला महामंत्री अरविंद राठी ने कहा कि हर साल किसान बिजली के बिलों का सरचार्ज छोड़कर बिल जमा करता था। सरकार की ओर से यह छूट भी दी जाती है लेकिन इस बार सरकार ने ऐसा नहीं किया है। किसानों के बकाया बिल कई गुना बढ़ गए हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर तो किसानों का चीनी मिलों से करोड़ों रुपये का बकाया दिलवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित रही है। ऊपर से बिजली बिल जमा न करने पर किसानों के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इससे किसानों के सामने ¨सचाई का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि सरकार तत्काल सरचार्ज को हटाये, साथ ही जिन किसानों के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे गए हैं, उनको फिर से जोड़ा जाए। अन्यथा भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी। बिजलीघरों का घेराव करने के साथ ही ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को बंधक भी बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी