मुआवजा व जल निकासी को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, लक्सर: सलेमपुर गांव में बाढ़ की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने लक्सर तहसील में प्

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 08:52 PM (IST)
मुआवजा व जल निकासी को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, लक्सर: सलेमपुर गांव में बाढ़ की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने लक्सर तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बाढ़ में हुई क्षति का मुआवजा दिलाने के साथ ही पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौटे।

सोमवार को लक्सर से सटे सलेमपुर बक्काल गांव के ग्रामीणों ने उप प्रधान खुशनुदा के नेतृत्व में लक्सर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने 17 जुलाई को बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का न तो मुआवजा दिया और न ही अभी तक जल निकासी की व्यवस्था की। बताया कि जल निकासी नहीं होने से घर का सारा सामान समेत सारी फसल खराब हो गई। मगर प्रशासन ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने एसडीएम के बताया कि प्रशासन की ओर से सेठपुर, सीधडू व आसपास के गांवों में पानी की निकासी को गांव के समीप सड़क तोड़ दी। इससे इन गांवों का पानी सलेमपुर बक्काल से निकल रहा है। एसडीएम किशन ¨सह नेगी ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान शमशाद, सदाकत, सोहन लाल, अफसर, शमशीदा, यासीन, इरफान, सलीम, वरीशा, दिलशाद, जाकिर, नईमा बेगम, गुलफाम, नसीमा, रूकसाना, फरजाना, रिजवाना, राकेश, साहीन ,हनीफ आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी