बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज

रुड़की के पीएनबी में किसी ने 13 हजार रुपये के नकली नोट जमा करा दिए। आरबीआइ कानपुर के प्रबंधक की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 28 Oct 2017 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2017 11:04 PM (IST)
बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज
बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज

रुड़की,[जेएनएन]: रुड़की के बीटी गंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार रुपये के पुराने नकली नोट किसी ने जमा करा दिए। आरबीआइ कानपुर में जब नकली नोटों की खेप पहुंची तो इसकी जानकारी हुई। आरबीआइ कानपुर के प्रबंधक की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। बताया गया है कि 8 नवंबर से शुरू हुई नोटबंदी के समय बड़े पैमाने पर बैंक में एक हजार और पांच सौ के नोट जमा कराए गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने असली की आड़ में नकली नोट भी जमा करा दिए। 

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सभी पुराने एक हजार और पांच- पांच सौ के नोट आरबीआइ कानपुर में भेजे गए थे। यहां पर इन नोटों की जांच करने पर पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक बीटी गंज रुडकी से पांच-पांच सौ के 20 नोट तथा एक हजार के तीन नकली नोट आए हैं। 

जिसके बाद आरबीआइ कानपुर के प्रबंधक सत्य कुमार ने पीएनबी बीटी गंज को इसकी जानकारी दी। आरबीआइ प्रबंधक सत्यकुमार की तरफ से गंगनहर पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर नकली नोट बैंक में जमा कराने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि फूडपार्क के एक अधिकारी के एटीएम से उड़ाए एक लाख

यह भी पढ़ें: खुद को बैंक का अधिकारी बता कर फैक्ट्रीकर्मी के खाते से उड़ाए 16 हजार

यह भी पढ़ें: जालसाज ने बैंक अधिकारी बन खाते से एक हजार उड़ाए

chat bot
आपका साथी