मंडी विवाद में संगठन आमने-सामने

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मंडी समिति में हुए विवाद को लेकर संगठन आमने-सामने आ गए हैं। युवा कांग्रेस

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:53 PM (IST)
मंडी विवाद में संगठन आमने-सामने

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मंडी समिति में हुए विवाद को लेकर संगठन आमने-सामने आ गए हैं। युवा कांग्रेस रानीपुर विधानसभा ने मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा को पद से हटाने की मांग की। वहीं, लघु व्यापार एसोसिएशन ने समिति अध्यक्ष का समर्थन किया। कहा कि मामले में नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

ज्वालापुर में युवा कांग्रेस रानीपुर विधानसभा की बैठक हुई। विधानसभा सचिव अथर अंसारी ने कहा कि मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा को पद से हटाया जाना चाहिए। कहा कि जल्द इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हरीश रावत व कृषि मंत्री हरक ¨सह रावत से मिलेगा। उन्होंने मंडी समिति अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया। विधानसभा महासचिव गौरव चौहान ने कहा कि मंडी समिति अध्यक्ष से समिति में आढ़ती व किसान सब परेशान है। कहा कि मंडी समिति अध्यक्ष ने कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। यह वापस नहीं हुआ तो सात अगस्त से आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में अंकित चौहान, साजिद अंसारी, नासिर गौड़, नफीस अंसारी, फरमान कुरैशी आदि मौजूद थे। उधर, लघु व्यापार एसोसिएशन ने मंडी समिति अध्यक्ष के समर्थन में चंडीघाट से शहीद पार्क तक पैदल मार्च निकाला। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मंडी समिति अध्यक्ष के कार्यालय में उन पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ। लेकिन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भूपेंद्र राजपूत ने कहा कि मंडी समिति अध्यक्ष हमेशा गरीबों के हित की लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने बतौर अध्यक्ष कई जनहितकारी कार्य कराए हैं। इस दौरान राजेंद्र पाल, मनीराज जखमोला, जय ¨सह बिष्ट, गोपाल ¨सह रावत, छोटेलाल शर्मा, ईश्वर ¨सह कंडवाल, विमल कुमार वाष्र्णेय, मान ¨सह, मोहन लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी