बिजली की तारों से उलझी क्रेन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : बिरला घाट के पास बन रहे पुल निर्माण में लगी क्रेन रविवार रात को करीब एक

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 08:53 PM (IST)
बिजली की तारों से उलझी क्रेन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : बिरला घाट के पास बन रहे पुल निर्माण में लगी क्रेन रविवार रात को करीब एक बजे बिजली की तारों से उलझ गई। संविदा कर्मी राकेश खन्ना ने बिजली आपूर्ति बंद करा कर लाइन को सही कराया।

अ‌र्द्धकुंभ के प्रमुख कार्यो में बिरला घाट के पास लोनिवि एक पुल तैयार कर रहा है। अ‌र्द्धकुंभ तक पुल निर्माण का कार्य पूरा हो सके इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। रविवार रात को काम करते समय पुल निर्माण में लगी एक क्रेन 11केवी की लाइन में उलझ गई। लाइन में उलझने से पूरी लाइन पर स्पार्किंग होने लगी। आसपास के होटल धर्मशाला में ठहरे यात्री बाहर निकल आए। क्रेन संचालक क्रेन छोड़ कर भाग निकला। उसी दौरान रात्रि निरीक्षण में तैनात ऊर्जा निगम का संविदा कर्मी राकेश खन्ना वहां पहुंचा। राकेश खन्ना ने आस पास घाट व सड़क किनारे खड़े लोगों को हटाया तथा बिजली आपूर्ति बंद करवायी। इसके बाद क्रेन को वहां से हटाया गया तथा बिजली की तारों को सही किया गया। रात करीब साढ़े तीन बजे बिजली की आपूर्ति को सुचारु किया गया। ऊर्जा निगम के ईई एमएस बिष्ट ने बताया कि रात के समय में क्रेन तारों से उलझ गई थी। एक बड़ा हादसा होते-होते टला है।

chat bot
आपका साथी