एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी

संवाद सूत्र, भगवानपुर: बुधवार को ट्रेन की चपेट में आए दंपती का गुरुवार को कस्बा भगवानपुर में अंतिम स

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 05:16 AM (IST)
एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी

संवाद सूत्र, भगवानपुर: बुधवार को ट्रेन की चपेट में आए दंपती का गुरुवार को कस्बा भगवानपुर में अंतिम संस्कार किया गया। 13 साल के बेटे ने मां-बाप की चिता को अग्नि दी।

कस्बा भगवानपुर निवासी योगेंद्र 40 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। बुधवार को वह परिवार के साथ बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। लौटते समय नगीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय योगेंद्र व उसकी पत्नी रेणु ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही कस्बा भगवानपुर में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को दोपहर बाद दोनों के शव भगवानपुर पहुंचे। पति-पत्‍‌नी की एक साथ अर्थी उठी तो कस्बे के लोग गमगीन हो गए। बाद में शवों का अंतिम संस्कार किया। बडे़ बेटे 13 वर्षीय कार्तिक ने माता-पिता की चिंता को अग्नि दी। इस मौके पर 40 वीं वाहिनी पीएसी के कंपनी कमांडर आदेश कुमार, विपेश, किशोर, राकेश आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि योगेंद्र के माता-पिता एवं दो भाईयों का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। उनका छोटा बेटा कृष्ण तीन साल का है।

chat bot
आपका साथी