हर जिले में बनेंगे कामकाजी महिला छात्रावास

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिला कल्याण के लिए राज्य सरकार जल्द ही कई य

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST)
हर जिले में बनेंगे कामकाजी महिला छात्रावास

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिला कल्याण के लिए राज्य सरकार जल्द ही कई योजनाएं शुरू करने जा रही है। मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिकाओं के पद सृजित किए जाएंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए हर जिले में इंदिरा प्रियदर्शिनी कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे।

बीजापुर अतिथि गृह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत यह बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के लिए अंशदायी पेंशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी प्रोत्साहन योजना भी शुरू की जा रही है। इस योजना से सहायिकाओं को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के लिए 15 करोड़ की धनराशि जारी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने भी इस दौरान मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी, महामंत्री सुशीला खत्री आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी