ऋषिकेश में गाडू घड़ा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

श्री बदरीनाथ भगवान की गाडू घड़ा (अभिषेक तेल कलश) यात्रा ऋषिकेश में भव्‍य स्‍वागत किया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 05:00 PM (IST)
ऋषिकेश में गाडू घड़ा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
ऋषिकेश में गाडू घड़ा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

ऋषिकेश, जेएनएन। श्री बदरीनाथ भगवान की गाडू घड़ा (अभिषेक  तेल कलश) यात्रा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेत राम धर्मशाला में बुधवार की रात करीब 10 बजे पहुंची, जहां यात्रा का भव्‍य स्वागत हुआ। 

गुरुवार की प्रात: से ही गाडू घड़ा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गये है। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, सुरेश डिमरी, आशुतोष डिमरी, ज्योतिष डिमरी, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह आदि श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए यहां मौजूद हैं। गाडू घड़ी के समीप श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे। दोपहर पश्चात  श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि  गाडू घड़ा यात्रा के साथ  श्रीनगर (गढ़वाल) प्रस्थान किया।

यह भी पढ़ें: भगवान बदरी विशाल की गाड़ू घड़ा यात्रा हुई शुरू, ये है मान्यता

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में मेहमानबाजी को तैयार 1017 होम स्टे, मिलेगी ये सुविधाएं

chat bot
आपका साथी