विकासनगर, सहसपुर और चकराता में स्क्रूटनी पूरी

विकासनगर शनिवार को विकासनगर सहसपुर और चकराता सीट के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी शनिवार को पूरी हुई जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 11:03 PM (IST)
विकासनगर, सहसपुर और चकराता में स्क्रूटनी पूरी
विकासनगर, सहसपुर और चकराता में स्क्रूटनी पूरी

जागरण संवाददाता, विकासनगर: शनिवार को विकासनगर सहसपुर और चकराता सीट के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें सभी सही पाए गए। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद नहीं हुआ। इससे विकासनगर विधानसभा से 11, सहसपुर सीट से 15 और चकराता सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी का दिन है।

तीन जोन 12 सेक्टर में विभाजित विकासनगर विधानसभा में 142 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें 108822 मतदाता पंजीकृत है। इस सीट से प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस समेत 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। रिटर्निंग आफिसर विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य चला। इस सीट से चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात, भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रवीण बंसल, सुनीता बंसल, बसपा प्रत्याशी देशराज सिंह, उक्रांद प्रत्याशी प्रीति थपलियाल, सपा प्रत्याशी रघुवीर सिंह मेहता, निर्दलीय गुरमेल सिंह राठौड़, स्वराज सिंह चौहान, संदीप दुबे, भूपेंद्र तोमर है।

चार जोन 16 सेक्टर में विभाजित सहसपुर विधानसभा में 210 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। 170009 वोटरों वाली सहसपुर विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रिटर्निंग आफिसर सहसपुर मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह की देखरेख में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा, भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर, उक्रांद प्रत्याशी गणेश काला, जयमहाभारत पार्टी प्रत्याशी रामबचन राम, बसपा प्रत्याशी योगराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी देवेश्वर के भट्ट, निर्दलीय कल्पना बिष्ट, आकिल अहमद, सीपीआइएम प्रत्याशी कमरुददीन, सैनिक समाज पार्टी प्रत्याशी रिटायर्ड ले. कर्नल गिरीश चंद खंकरियाल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भरत सिंह, आप प्रत्याशी करसनी दीवान, सपा प्रत्याशी अमित यादव, निर्दलीय मोहम्मद अनीश, निर्दलीय आजाद रमेश चंद समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।

चकराता में रिटर्निंग अधिकारी सौरभ असवाल ने सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन आयोग की निगरानी में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों जांच की। इसमें दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। आरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह, बसपा प्रत्याशी भीमदत्त, उक्रांद प्रत्याशी रामानंद सेमवाल, आप के प्रत्याशी दर्शन डोभाल और निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर, मनवीर सिंह चौहान, गजेंद्र जोशी, कमलेश भट्ट, कुलदीप चौहान चुनावी मैदान में हैं।

-----------------

सामान्य प्रेक्षकों ने देखी नामांकन केंद्रों की व्यवस्था

कालसी तहसील में चल रहे चकराता विधानसभा सीट के नामांकन प्रक्रिया की सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन आयोग आइएएस सिगी थामस वैद्ययान ने निरीक्षण किया। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सौरभ असवाल ने सभी नामाकंन पत्रों की गहनता से जांच पड़ताल की। सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया और संबंधित प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आरक्षित सीट चकराता में चल रही चुनावी व्यवस्था जांचने पहुंची सामान्य प्रेक्षक आइएएस सिगी थामस वैद्ययान ने रिटर्निंग अधिकारी सौरभ असवाल के साथ कालसी, हरिपुर व रुहाड़ा स्थित मतदान केंद्रों की भी व्यवस्था देखी। उन्होंने राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार चकराता एम शादाब, तहसीलदार कालसी शिशपाल असवाल, रजिस्ट्रार कानूनगो मुन्नाराम वर्मा, देवराज पुंडीर आदि मौजूद रहे। वहीं विकासनगर तहसील परिसर में चल रहे सहसपुर और विकासनगर विधानसभा सीट के नामांकन की व्यवस्था सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार पाडये ने व्यवस्था देखी।

chat bot
आपका साथी