विशेष भृगुवंशी को सौंपी गई भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान

ओएनजीसी उत्तराखंड में कार्यरत विशेष भृगुवंशी को एक बार फिर भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में ओएनजीसी उत्तराखंड के यादविंदर सिंह को भी जगह मिली है।

By BhanuEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 01:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 01:43 PM (IST)
विशेष भृगुवंशी को सौंपी गई भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान
विशेष भृगुवंशी को सौंपी गई भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान

देहरादून, जेएनएन। ओएनजीसी उत्तराखंड में कार्यरत विशेष भृगुवंशी को एक बार फिर भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। फीबा एशियन कप बास्केटबएन चैंपियनशिप के लिए टीम में ओएनजीसी उत्तराखंड के यादविंदर सिंह को भी जगह मिली है।

चीन के चांगशा शहर में 22 से 26 मई तक आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए बास्केटबएन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुरुष व महिला वर्ग में भारतीय टीम की घोषणा की है। चार सदस्यीय भारतीय टीम की कमान विशेष भृगुवंशी को सौंपी गई है। 

चैंपियनशिप में भारतीय टीम दक्षिण कोरिया, मलेशिया व वनाउतु के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले खेलेगी। इससे पहले भी विशेष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बतौर कप्तान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में नेशनल बास्केटबएन लीग में एडिलेड 36अर्स के लिए भी खेल चुके हैं।

ओएनजीसी में एचआर एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत विशेष 2018 में इंजरी के कारण कप्तानी नहीं कर सके थे। विशेष ने बताया कि लंबे समय बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। हमारा प्रयास रहेगा कि भारतीय टीम मुख्य ड्रा में क्वालीफाई करने के साथ ही खिताब जीते। भारतीय टीम में शामिल यादविंदर सिंह भी ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत हैं, यादविंदर भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: गोल्ड कपः आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड और इनकम टैक्स जीते, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड गोल्ड कप में एलडीए लखनऊ और इनकम टैक्स का जीत से आगाज

यह भी पढ़ें: आरआर पाल ऐकेडमी ने बारू ऐकेडमी को सात विकेट से हराया

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी