75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्र नहीं दे पाएगा परीक्षा

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में 75 फीसद से कम उपस्थिति वाले छात्र सेमेस्टर परीक्षा से वंचित रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 08:03 PM (IST)
75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्र नहीं दे पाएगा परीक्षा
75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्र नहीं दे पाएगा परीक्षा

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में 75 फीसद से कम उपस्थिति वाले छात्र सेमेस्टर परीक्षा से वंचित रहेंगे। विवि ने वर्ष 2019-20 का ऐकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विवि की ओर से ऑड एवं इवन सेमेस्टर का सालभर का शैक्षणिक सत्र, परीक्षा फार्म भरने की अतिथि के अलावा प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। विवि की ओर से सभी इंजीनियरिग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया है कि वह प्रथम एवं द्वितीय क्लास टेस्ट में अवश्य प्रतिभाग करें। किन्हीं कारणों से क्लास टेस्ट में भाग नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज के निदेशक और प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।

विदित रहे कि यूटीयू से संबद्ध नौ राजकीय इंजीनियरिग कॉलेजों के अलावा 24 निजी इंजीनियरिग संस्थानों में यह ऐकेडमिक कैलेंडर प्रभावी माना जाएगा।

----------------------

ऑड सेमेस्टर के अंतर्गत प्रथम, तृतीय, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम की यह हैं महत्वपूर्ण तिथियां

-एक से 11 अक्टूबर तक: ऑनलाइन पंजीकरण

- एक से पांच अक्टूबर : क्लास टेस्ट- प्रथम (सभी छात्र विद बीटेक स्टूडेंट्स)

- 16 अक्टूबर : क्लास टेस्ट-प्रथम, बीटेक प्रथम सेमेस्टर (इंटरर्नशिप तीन हफ्ते तक)

-24 नवंबर: कॉलेज की ओर से छात्रों की उपस्थिति विवि में जमा करनी होगी

-27 नवंबर : क्लास टेस्ट-द्वितीय

-27 नंबर: पंजीकृत छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा करना होगा

-28 नवंबर: ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी

-सात दिसंबर: ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड

-नौ से 16 दिसंबर: प्रयोगात्मक परीक्षा

-17 दिसंबर : ऑड सेमेस्टर की लिखित परीक्षा शुरू इवन सेमेस्टर के अंतर्गत द्वितीय, चौथे, छठवें, आठवें सेमेस्टर की महत्वपूर्ण तिथि

- तीन फरवरी 2020: इवन सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी प्रदेश के नौ इंजीनियरिग कॉलेज

- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आटी, टनकपुर

-टीएचडीसी आइएचईटी संस्थान टिहरी

-नन्हीं एसआइटी पिथौरागढ़

- इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर

- महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून

-गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिग कॉलेज पौड़ी

-विपिन त्रिपाटी आइटी कॉलेज द्वाराहाट

-कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी पंतनगर

-कॉलेज ऑफ बेसिक ह्यूमनिटी पंतनगर -----------

'यूटीयू का ऐकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुरूप विवि का अकादमिक सत्र संचालित होगा। यूटीयू से संबद्ध सरकारी एवं निजी इंजीनियरिग कॉलेजों में कैलेंडर प्रभावी होगा। '

- प्रो. नरेंद्र एस चौधरी, कुलपति, यूटीयू

chat bot
आपका साथी