Uttarakhand Weather Update: दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी करने लगी हैं बेचैन

उत्तराखंड में पारा अब पहाड़ चढ़ने लगा है। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी बेचैन करने लगी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 09:43 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी करने लगी हैं बेचैन
Uttarakhand Weather Update: दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी करने लगी हैं बेचैन

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में पारा अब पहाड़ चढ़ने लगा है। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। दून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। यह इस सीजन में अब तक सबसे अधिक है। जबकि, मसूरी में भी पारा 30 की ओर तेजी से बढ़ रहा है। दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी बेचैन करने लगी हैं। दून और मसूरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक पर पहुंच गया है। इस बीच दोपहर बाद चमोली के जोशीमठ में बारिश हुई तो बदरीनाथ की पहाड़ि‍यों पर बर्फबारी हुई। 15 मई को कपाट खुलने के बाद बदरीनाथ क्षेत्र में यह पहली बर्फबारी है।

बीते दिनों बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि से परेशान पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। दोपहर में चिलचिलाती धूप बेचैन कर रही है। हालांकि सुबह और शाम सुहावनी है। मैदानों में भी तापमान उछाल पर है। देहरादून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा तो हरिद्वार में यह 40 डिग्री पर पहुंच गया है। रुड़की प्रदेश में सबसे गरम बना हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई जगह हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन शेष राज्य में पारा उछाल भरता रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दून और मसूरी में रविवार को भी मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से लेकर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: दून और मसूरी में पारे में उछाल, पर्वतीय क्षेत्र में हो सकती है हल्की बारिश

विभिन्न शहरों में तापमान शहर------------अधि.------------न्यून. देहरादून---------38.7------------21.5 उत्तरकाशी------29.1------------19.1 मसूरी------------28.6------------18.5 टिहरी------------28.2------------18.4 हरिद्वार---------40.5------------21.4  जोशीमठ---------20.2------------17.5 पिथौरागढ़--------31.9------------17.3 अल्मोड़ा---------30.8------------15.4 मुक्तेश्वर--------28.2------------15.1 नैनीताल---------28.6------------18.3 यूएसनगर-------38.7------------24.0 चम्पावत---------30.2------------15.2

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: मैदान के बाद अब पहाड़ में भी चढ़ने लगा पारा, गर्मी से लोग बेहाल

chat bot
आपका साथी