राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन

29वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशु चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। 24 फरवरी को टीम मोहाली रवाना होगी। देहरादून वुशु एसोसिएशन की ओर से 14 से 16 फरवरी तक यमुना कॉलोनी स्थित ऑफिसर क्लब में राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 08:15 AM (IST)
राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन
राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन।

जागरण संवाददाता, देहरादून। 29वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशु चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। 24 फरवरी को टीम मोहाली रवाना होगी। देहरादून वुशु एसोसिएशन की ओर से 14 से 16 फरवरी तक यमुना कॉलोनी स्थित ऑफिसर क्लब में राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के आधार पर राज्य वुशु टीम का चयन कर लिया गया है। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवरेत्तम रहा। देहरादून वुशु एसोसिएशन की सदस्य काजल रानी के अनुसार, चयनित टीम का कैंप 18 से 23 फरवरी तक यमुना कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद टीम मोहाली रवाना होगी। इस दौरान भारतीय वुशु संघ के सीईओ सोहेल अहमद, प्रशांत लांबा, मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।

ये है टीम

सीनियर पुरुष

नीरज जोशी, कार्तिक थापा, राहुल तोमर, सूरज धामी, राहुल सिंह, ऋषभ भट्ट, सुमित कुमार, महेंद्र सिंह, दीपक पाल, लविश कुमार व साहिल

सीनियर महिला

गुंजन, निशा, पायल, वर्षा, देवकी रावत, मौलिकता, संजू व नेहा बिष्ट

तुलु वर्ग 

हर्षित शर्मा, शुभम ओली, आयुष उनियाल, ध्यान बहादुर व बिजय कडका।

-------------------- 

अंडर-16 टीम के चयन को ट्रायल 22 फरवरी से

जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-16 टीम के चयन के लिए 22 से 26 फरवरी तक ट्रायल का आयोजन किया है। चयनित खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटकर ट्रायल मैच कराए जाएंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल के अनुसार, बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। शिमला बाइपास चौक स्थित आर्यन क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल लिए जाएंगे। इसके बाद ट्रायल मैच होंगे। इनमें प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम अंतर जनपदीय टूर्नामेंट भाग लेगी। अगर किसी खिलाड़ी ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है तो वह ट्रायल स्थल पर करा सकते हैं। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सहसचिव अनिल डोभाल, अश्वनी बहुगुणा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-विशेष भृगुवंशी की अगुआई में बहरीन गई भारतीय बास्केटबाल टीम

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी