Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में बेसिक के 22 हजार शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट

Uttarakhand News उत्‍तराखंड में बेसिक के 22 हजार शिक्षकों को टेबलेट मिलेंगे। सरकार समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों को यह तोहफा देने जा रही है। यह प्राइमरी के शिक्षकों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने की कवायद है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 11:37 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में बेसिक के 22 हजार शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट
सरकारी स्कूलों के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को सरकार टेबलेट का तोहफा देने जा रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : सरकारी स्कूलों के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को सरकार टेबलेट का तोहफा देने जा रही है। टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को 10-10 हजार रुपये मिलेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत टेबलेट योजना मंजूर की गई है।

न काटने पड़े ब्लाक शिक्षा कार्यालय के चक्कर

यह पूरी कवायद प्राइमरी के शिक्षकों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने की है। साथ ही सरकार की शिक्षा योजनाओं को आनलाइन माध्यम से तत्काल स्कूलों में लागू करना भी है। शिक्षकों को छोटे-छोटे कामों व बैठक के नाम पर ब्लाक शिक्षा कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े और वे आनलाइन पढ़ाई करवाने में पारंगत हों इसलिए टेबलेट सुविधा दी जा रही है। अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान डा. मुकुल सती ने इसकी पुष्टि की।

कोरोनाकाल के दौरान शिक्षा में आनलाइन पढ़ाई की अहम भूमिका रही है। सरकार का मानना है कि शिक्षकों को यदि आनलाइन पढ़ाई के लिए जरूरी संसाधन मुहैया करा दिए जाएं तो बेसिक शिक्षा का स्तर कुछ और बेहतर हो सकता है।

शिक्षकों के टेबलेट में बेसिक कक्षाओं के स्तर से जुड़ी शिक्षण सामग्री उपलब्ध रहेगी। इसका उपयोग आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड़ की कक्षाओं में हो सकेगा।

शर्तों के साथ मिलेंगे शिक्षकों को टेबलेट 

प्रत्येक शिक्षक को टेबलेट की राशि मिलने के तत्काल बाद उन्हें आधुनिक माडल का टेब खरीदना होगा। इस टेब के खरीद की रसीद व अन्य दस्तावेज भी शिक्षा विभाग को मुहैया कराने होंगे।

स्कूल और कालेज छात्रों को भी मिले हैं टेबलेट

सरकार ने एक लाख 59 हजार 10वीं एवं 12वी उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए 12 हजार रुपये की धनराशि दी थी। साथ ही राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर के एक लाख पांच हजार छात्रों को भी टेबलेट खरीदने के लिए इतनी ही धनराशि प्रत्येक छात्र के खाते में डाली थी।

बेसिक शिक्षकों से सभी आवश्यक दस्तावेज मंगवाए जा रहे हैं। जिलों से मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों का भौतिक विवरण लिया जा रहा है। शिक्षकों का विवरण अंतिम चरण में है। जैसे ही सभी शिक्षकों का ब्योरा उपलब्ध हो जाएगा इसके बाद टेबलेट की राशि शिक्षकों के खाते में डाल दी जाएगी।

- डा. मुकुल कुमार सती, एसपीडी, समग्र शिक्षा अभियान

chat bot
आपका साथी