उत्तराखंड कांग्रेस ने इन 10 नए चेहरों पर खेला दांव, इस कसौटी पर परख पार्टी ने उतारा है मैदान में

Uttarakhand Election 2022 कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उसमें पार्टी की लंबे समय से चल रही कसरत भी झलकी है। इसमें 10 नए चेहरे हैं जो पहली बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:45 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:45 AM (IST)
उत्तराखंड कांग्रेस ने इन 10 नए चेहरों पर खेला दांव, इस कसौटी पर परख पार्टी ने उतारा है मैदान में
उत्तराखंड कांग्रेस ने इन 10 नए चेहरों पर खेला दांव।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उसमें पार्टी की लंबे समय से चल रही कसरत भी झलकी है। इसमें 10 नए चेहरे हैं, जो पहली बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। अपने-अपने क्षेत्र में उनकी पकड़, सक्रियता, जातीय व क्षेत्रीय समीकरण, पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व के बीच पैठ जैसे बिंदुओं की कसौटी पर परख कर ही कांग्रेस ने नए सूरमाओं को मौका दिया है।

प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में लंबे समय से माथापच्ची चल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में केवल 11 सीटों तक सिमटी कांग्रेस के लिए यह स्वाभाविक भी था। सभी विधानसभा क्षेत्रों से लगातार फीडबैक लेने और प्रत्याशियों की छवि, जीतने की क्षमता जैसे सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। यह होमवर्क झलका भी है और पार्टी ने 53 में से 43 पुराने और 10 नए चेहरों पर मुहर लगाई है।

नए चेहरों में कुमाऊं मंडल से छह और गढ़वाल मंडल के चार प्रत्याशी शामिल हैं, जिन्हें क्षेत्र में पकड़, सक्रियता का लाभ मिला है। इनमें कुछ समय पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे दीपक बिजल्वाण भी शामिल हैं। पार्टी ने उन्हें यमुनोत्री से मैदान में उतारा है। रुद्रप्रयाग सीट पर पिछली बार निर्दलीय ताल ठोंकने वाले जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। नए चेहरों में कर्णप्रयाग सीट से प्रत्याशी बनाए गए मुकेश सिंह नेगी व बीएचईएल रानीपुर से प्रत्याशी राजवीर सिहं चौहान भी हैं।

कुमाऊं मंडल में कांग्रेस के नए चेहरों की बात करें तो गंगोलीहाट सीट से पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़ चुके खजान चंद्र गुड्डू को पार्टी ने अवसर दिया है। बागेश्वर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाने वाले रंंजीत दास पर भरोसा जताया गया है। पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष रहीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को हल्द्वानी सीट से पहली बार मौका दिया गया है। पार्टी को यहां सहानुभूति लहर का भरोसा है। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद सिंह को काशीपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा रुद्रपुर से मीना शर्मा और सितारगंज से प्रत्याशी नवतेज पाल सिंह भी कांग्रेस के नए चेहरों में शामिल हैं।

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव महर्षि ने कहा, कांग्रेस ने पैराशूट नहीं, बल्कि जनता के बीच कार्य करने वाले नेताओं को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के सभी घोषित प्रत्याशी हमेशा ही अपने-अपने क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में भागीदार रहे हैं। साथ ही क्षेत्र और जनहितों से सरोकार रखते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जनता विजयी बनाएगी।

यह भी पढ़ें- जानें- अभी किन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं किए घोषित, कुछ में फंसा पेच; कुछ रणनीति के तहत रोकी

chat bot
आपका साथी