Uttarakhand Crime News: वीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में अध्यापक गिरफ्तार, आरोपित पौड़ी में था तैनात

वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर शीट में गड़बड़ी मामले में एसटीएफ ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान मुकेश कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला बसंत बिहार गिरीताल जिला उधमसिंहनगर के रूप में हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2022 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2022 08:41 PM (IST)
Uttarakhand Crime News: वीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में अध्यापक गिरफ्तार, आरोपित पौड़ी में था तैनात
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर शीट में गड़बड़ी मामले में एसटीएफ ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Crime News: ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करने समेत अन्य गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय छुलसिया तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल में तैनात शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।

आरोपित पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला

आरोपित शिक्षक वर्तमान में मोहल्ला बसंत विहार गिरीताल काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर में रह रहा है, जबकि वह मूल रूप से ग्राम पंजारा बिचला तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। शिक्षक पर अरोप है कि वह अभ्यर्थियों को एकत्र करके एजेंट के पास ले गया था।

वर्ष 2016 में हुई थी वीडियो की भर्ती

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी के 197 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, लेकिन धांधली की बात सामने आने पर इसे रद कर दिया गया।

परीक्षा वर्ष 2017 में दोबारा से कराई गई। जांच के दौरान पाया गया कि इस बार वर्ष 2016 की परीक्षा में जो अभ्यर्थी मेरिट में टाप पर रहे थे, वह वर्ष 2017 की परीक्षा में सबसे नीचे आ गए।

जनवरी 2020 में दर्ज किया था मुकदमा

इससे वर्ष 2016 में हुई परीक्षा में धांधली की भी पुष्टि हुई। प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ने मामले में जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन ढाई साल के बाद भी विजिलेंस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

10 सितंबर को इसकी जांच एसटीएफ के पास आई

ऐसे में कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच विजिलेंस से एसटीएफ को ट्रांसफर करने के आदेश दिए। 10 सितंबर को इस मामले की जांच एसटीएफ के पास आई।

कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर

अब एसटीएफ ने छह दिन के अंदर ही एक गिरफ्तारी भी कर दी। बताया जा रहा है कि कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं। इनमें ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ करने व बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले शामिल हैं। ओएमआर सीट में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में भी हुई है।

UKSSSC Paper Leak : एसटीएफ ने एक और आरोपित दबोचा, वीडीओ भर्ती परीक्षा की जांच एसटीएफ को ट्रांसफर

chat bot
आपका साथी