Uttarakhand Crime News: महंगे शौक पूरा करने के लिए पंजाबी एक्‍टर बना चोर, देहरादून के एक ज्वेलरी शाप से चुराई 12 अंगूठी

Uttarakhand Crime News महंगे शौक पूरा करने के लिए एक पंजाबी एक्‍टर चोर बन गया। उसने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर देहरादून की एक ज्‍वेलरी की दुकान से सोने की 12 अंगुठी चुराई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 03:53 PM (IST)
Uttarakhand Crime News: महंगे शौक पूरा करने के लिए पंजाबी एक्‍टर बना चोर, देहरादून के एक ज्वेलरी शाप से चुराई 12 अंगूठी
Uttarakhand Crime News: पुलिस ने चोरी के मामले में पंजाबी एक्‍टर और उसके दोस्‍त को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उधार चुकाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए दो युवकों ने ज्वेलरी शाप से सोने की 12 अंगूठियां चोरी कीं। इसके बाद अंगूठियों पर लोन लेकर उधार चुकता किया।

नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपितों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में एक दिल्ली तो दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। एक आरोपित पंजाबी म्यूजिक वीडियो एलबम में बतौर अभिनेता काम भी कर चुका है।

नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि 21 जून को धर्मपुर में हिमानी ज्वेलर्स के यहां एक युवक अंगूठी लेने आया। मौका पाकर वह 12 सोने की अंगूठियों की ट्रे लेकर फरार हो गया।

ज्वेलर को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ज्वेलरी शाप केबाहर एक बाइक खड़ी नजर आई, उसी से आरोपित युवक भागे थे। हालांकि, तब बाइक का नंबर दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने दून के तमाम बाहर जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी भी खंगाले तो उनमें बाइक का नंबर दिखाई दिया।

इसके आधार पर पुलिस ने हेमंत निवासी सदर बाजार दिल्ली और यश वर्मा निवासी महालक्ष्मी गार्डन गुरुग्राम हरियाणा को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अंगूठियों की ट्रे हेमंत ने ज्वेलरी शाप से उठाई थी। हेमंत ने तीन अंगूठी यश वर्मा को दी और नौ अंगूठी खुद रख लीं।

चोरी की योजना हेमंत ने ही बनाई थी। चोरी के दिन उसने अपने दोस्त योगेश से हरिद्वार घूमने के बहाने उसकी बाइक ली थी। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट पर टेप लगा दी थी। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने आधे रास्ते में नंबर प्लेट से टेप निकाल दी और कपड़े भी बदल दिए।

हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसकी दिल्ली में रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। घाटा होने के कारण उसने दुकान बंद कर दी। उसने कई व्यक्तियों से रुपये उधार लिए थे। ऐसे में गुरुग्राम में उसने चोरी की नौ अंगूठियां देकर आइसीआइसीआइ बैंक से 55 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया और उधार चुकाया।

उसने बताया कि वह पूर्व में कपड़े सप्लाई करने के लिए हरिद्वार व देहरादून आता रहता था। इसीलिए उसने धर्मपुर स्थित ज्वेलरी शाप से अंगूठी चोरी की योजना बनाई। उसने बताया कि वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो एलबम में भी बतौर अभिनेता काम कर चुका है।

chat bot
आपका साथी