Uttarakhand Crime News: देहरादून में जमीन के नाम पर ठगे एक करोड़ रुपये, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttarakhand Crime News देहरादून में जमीन के नाम पर एक करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने मां-बाप की मृत्यु के बाद जमीन अन्य व्यक्ति के नाम पर कर दी। इस पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने महिला समेत पांच व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 04 Apr 2022 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 04 Apr 2022 10:20 PM (IST)
Uttarakhand Crime News: देहरादून में जमीन के नाम पर ठगे एक करोड़ रुपये, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीन दिलाने के नाम पर पांच आरोपितों ने पीड़ि‍त से एक करोड़ रुपये ठग लिए।

जागरण संवाददाता, देहरादून: जमीन दिलाने के नाम पर पांच आरोपितों ने पीड़ि‍त से एक करोड़ रुपये ठग लिए। अनुबंध करने के बाद आरोपित रजिस्ट्री करने से मुकर गए। प्रेमनगर थाना पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जीएमएस रोड स्थित मिलन विहार निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह रियल एस्टेट का काम करते हैं। जुलाई 2019 में उन्होंने प्रेमनगर निवासी किशन लाल, यशपाल उर्फ नारायण से आरकेडिया ग्रांट में जमीन लेने के लिए बात की थी।

जुलाई 2019 में उन्होंने एक करोड़ रुपये बयाने के तौर पर उन्हें दिए। इसके बाद किशन लाल व यशपाल ने जमीन पर उन्हें कब्जा भी सौंप दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जमीन पर चहारदीवारी बनानी शुरू कर दी।

जमीन तक जाने को रास्ते के लिए उन्होंने मंजीत सिंह व तरनजीत सिंह से पौने 16 लाख रुपये में जमीन खरीद ली। 25 जनवरी 2021 को किशन लाल का निधन हो गया। इसके बाद किशन लाल के बेटे राजेंद्र कुमार, ललित कुमार व राजेंद्र कुमार की पत्नी पुनीता शिकायतकर्त्‍ता से मिले और कहा कि उनके पिता किशन लाल ने उक्त जमीन उनकी मां संतोष के नाम दर्ज कर दी है।

17 मार्च 2021 को राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी पुनीता व भाई ललित, संदीप व बहन अनिता व डिंपल के साथ शिकायतकर्त्‍ता के घर पहुंचे और कहा कि उनकी मां संतोष का भी निधन हो गया है। इसी बीच आरोपित राजेंद्र कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन मंजीत सिंह को बेच दी।

शिकायतकर्ता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने आरोपित राजेंद्र कुमार को इसका कारण पूछा। इस पर आरोपित ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि प्रेमनगर निवासी आरोपित राजेंद्र सिंह, उनकी पत्नी पुनीता, मंजीत सिंह, तरनजीत सिंह और हरवंशवाला निवासी रंजन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी