Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 162 नए मामले, चार मरीजों की मौत

कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड अब काफी हद तक सुकून में है। प्रदेश में नए मामले मिलने की दर लगातार कम हुई है। न केवल अब एक्टिव केस कम हैं बल्कि मौत का आंकड़ा भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:00 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 162 नए मामले, चार मरीजों की मौत
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 162 नए मामले आए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड अब काफी हद तक सुकून में है। प्रदेश में नए मामले मिलने की दर लगातार कम हुई है। न केवल अब एक्टिव केस कम हैं, बल्कि मौत का आंकड़ा भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 162 नए मामले आए हैं।     

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब से दस हजार, 799 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें दस हजार, 637 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 67 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 54 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हरिद्वार में 21, ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में चार-चार, पिथौरागढ़ में तीन, चमोली, टिहरी व उत्तरकाशी में दो-दो और बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। पौड़ी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 95354 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 90547 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1876 एक्टिव केस हैं, जबकि 1305 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 283 और मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

यह भी पढ़ें - Haridwar Kumbh Mela 2021: मेडिकल कॉलेजों के छात्र हरिद्वार कुंभ मेले में देंगे सेवाएं

चार मरीजों की मौत 

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 1626 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान भी चार और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि कैलाश अस्पताल व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें - पछवादून में दो महिलाओं समेत तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव

chat bot
आपका साथी