Uttarakhand Congress : प्रीतम सिंह का हरदा पर पलटवार, कहा - 2016 में हुई बगावत के लिए हरीश रावत जिम्‍मेदार

Uttarakhand Congress प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए उन्हें वर्ष 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के लिए सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया। बता दें कि पांचवीं विधानसभा के चुनाव में हार को लेकर हरीश रावत ने सामूहिक नेतृत्व के मुद्दे पर निशाना साधा था।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 08:19 AM (IST)
Uttarakhand Congress : प्रीतम सिंह का हरदा पर पलटवार, कहा - 2016 में हुई बगावत के लिए हरीश रावत जिम्‍मेदार
Uttarakhand Congress : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, देहरादून : Uttarakhand Congress : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच जुबानी जंग में नया मोड़ आ गया है। प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए उन्हें वर्ष 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के लिए सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान कमजोर हालत का कारण वही घटनाक्रम है।

हरीश रावत ने सामूहिक नेतृत्व के मुद्दे पर साधा था निशाना

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत की ओर से किए गए प्रहार पर पलटवार किया। पांचवीं विधानसभा के चुनाव में हार को लेकर हरीश रावत ने सामूहिक नेतृत्व के मुद्दे पर निशाना साधा था। चुनाव में प्रीतम सिंह बार-बार सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडऩे की बात कहते रहे थे। रावत ने चुनाव में हार को बार-बार मुद्दा बनाने के लिए प्रीतम सिंह को निशाने पर लिया है।

शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रीतम सिंह ने 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान हालत 2016 की बगावत की वजह से हुई। किसी को भी यह गुमान नहीं होना चाहिए कि उनकी वजह से हार-जीत होती है।

कांग्रेस के लोग चुनाव पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ते हैं। हाथ के चुनाव चिह्न के साथ जनता के बीच जाते हैं। कई बार जीतते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में उत्तराखंड में जो घटनाक्रम हुआ, उसमें बहुत सारे लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए। इससे कांग्रेस कमजोर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हरीश रावत जैसे बड़े नेता हर मामले में उनका नाम लेते हैं तो वह क्या कर सकते हैं।

साख बचाने की कोशिश कर रहे हरदा : चौहान

भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने रावत के न्यायालय जाने वाले बयान को उनकी कांग्रेस में बची खुची राजनीतिक जमीन बचाने की अंतिम कोशिश बताया है ।

शनिवार को एक बयान जारी कर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की घोषणा का जिक्र किसी भाजपा पदाधिकारी ने नहीं, बल्कि स्वयं उस बैठक में मौजूद उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी ने किया था।

बेहतर होता कि हरीश रावत उसी समय अपने पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते लेकिन एक वर्ग विशेष के वोट के लालच में उन्होंने इस मुद्दे को कभी पूरी तरह से नकारा भी नहीं है। अब हरीश रावत इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराकर कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं। यह बातों को घुमाने की उनका प्रयास है।

chat bot
आपका साथी