विकासनगर पुलिस ने शराब की 48 पेटी के साथ दो तस्कर दबोचे

विकासनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो तस्करों को शराब की 48 पेटी के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत करीब 165000 रुपये आंकी गई है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 01:26 PM (IST)
विकासनगर पुलिस ने शराब की 48 पेटी के साथ दो तस्कर दबोचे
विकासनगर पुलिस ने शराब की 48 पेटी के साथ दो तस्कर दबोचे

देहरादून, जेएनएन। विकासनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो तस्करों को शराब की 48 पेटी के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत करीब 165000 रुपये आंकी गई है। 

रुड़की में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से देहरादून पुलिस भी अलर्ट हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर देहरादून में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 

आज विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने अलग-अलग टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। ठकरानी पावर हाउस के पास पुलिस जायलो कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें देशी शराब की 30 पेटी और अंग्रेसी शराब की 18 पेटी बरामद की। 

इस दौरान कार सवार दो लोगों को रामकुमार (36 वर्ष) पुत्र वेदप्रकाश  निवासी छोहली थाना विलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा, संजीव कुमार (22 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ठाणी डूल्ट थाना थुन्ना जिला फतेहबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विलासपुर हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब लाए थे। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, दीपक मैठाणी, कनिष्ठ निरीक्षक अब्बल सिंह व नीरज कुमार शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: 15 लीटर कच्ची व 42 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ चार दबोचे

यह भी पढ़ें: दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चोरी के आरोप में महिला समेत दो गिरफ्तार, नकदी बरामद

chat bot
आपका साथी