रोबोटिक्स में है टॉपर ताशी जैन की रुचि

कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी की कक्षा 12वीं की टॉपर ताशी जैन ने रोबोटिक्स इंजीनियरिंग और आर्टिफीशियल इंजीनियरिंग को चुना है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 05:09 PM (IST)
रोबोटिक्स में है टॉपर ताशी जैन की रुचि
रोबोटिक्स में है टॉपर ताशी जैन की रुचि

देहरादून, [जेएनएन]: कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी की कक्षा 12वीं की टॉपर ताशी जैन अपने नतीजे से बेहद उत्साहित हैं। वे भविष्य में दूसरों से कुछ अलग करने की सोच रही हैं, जिसके लिए उन्होंने रोबोटिक्स इंजीनियरिंग और आर्टिफीशियल इंजीनियरिंग को चुना है।

ताशी अपने स्कूल की मेधावी छात्रा हैं और पिछले कई सालों से लगातार अपनी कक्षा में टॉपर रही हैं। उनका कहना है कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अलग से कोई तैयारी नहीं की जाती, लेकिन जितनी देर भी आप पढ़ रहे हो उस समय मन लगाकर पढ़ो। लोग कहते हैं कि 12-12 घंटे की पढ़ाई से ही टॉपर बनते हैं, लेकिन ऐसा कतई नहीं है।

जब आपका पढ़ने का मन होता है, आप केवल तभी पढ़ सकते हो फिर चाहे आप पर कोई कितना ही दबाव क्यों न डाले। ताशी के पिता नवनीत जैन पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, जबकि माता सीमा जैन गृहणी हैं।

उनका कहना है कि तरक्की के लिए परिवार का मोरल सपोर्ट बेहद जरूरी है। जेईई और आइआइटी की तैयारी हर कोई करता है, लेकिन मेरी च्वाइस थोड़ा हटकर है।

यह भी पढ़ें: आइसीएसई और आइएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्‍ट

यह भी पढ़ें: दस मिनट देरी से शुरू हुर्इ क्लैट परीक्षा, अभ्यर्थियों का हंगामा

यह भी पढ़ें: मेडिकल-नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त हैं इतने पद, जल्‍द होगी भर्ती

chat bot
आपका साथी