Top Dehradun News of the day, 28th December 2019: कांग्रेस ने संविधान बचाओ-भारत बचाओ तहत निकाली पदयात्रा, डब्ल्यूआइसी पहुंची एमडीडीए और राजस्व की टीम ने किया सर्वे, रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगाई हार की हैट्रिक

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय से ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’पदयात्रा आयो‍जित हुई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 08:09 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 28th December 2019: कांग्रेस ने संविधान बचाओ-भारत बचाओ तहत निकाली पदयात्रा, डब्ल्यूआइसी पहुंची एमडीडीए और राजस्व की टीम ने किया सर्वे, रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगाई हार की हैट्रिक
Top Dehradun News of the day, 28th December 2019: कांग्रेस ने संविधान बचाओ-भारत बचाओ तहत निकाली पदयात्रा, डब्ल्यूआइसी पहुंची एमडीडीए और राजस्व की टीम ने किया सर्वे, रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगाई हार की हैट्रिक

देहरादून, जेएनएन। शनिवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय से ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’पदयात्रा आयो‍जित हुई। दूसरी,  मार्ग की चौड़ाई को लेकर एमडीडीए की कार्रवाई की जद में आ रहे व‌र्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआइसी) का शनिवार को सर्वे किया गया। और तीसरी, रणजी ट्रॉफी में ओडिशा और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच ओडिशा ने उत्तराखंड को दस विकेट से हराकर सात अंक प्राप्त किए।

कांग्रेस ने संविधान बचाओ-भारत बचाओ तहत निकाली पदयात्रा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय से ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’पदयात्रा आयो‍जित हुई। इससे पहले सभा को अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश, कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री शूरवीर साजवान, हीरा सिंह बिष्ट, किशोर उपाध्याय, विधायक ममता राकेश, करण माहरा,पूर्व विधायक राजकुमार, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, महानगर अध्यक्ष लालचन्द ने संबोधित किया। सभा में वक्ताओं ने मोदी सरकार को जमकर कोसा। कहा भाजपा की केंद्र सरकार में देश के संविधान के विरूद्ध निर्णय लिए जा रहे हैं। इससे पूरे देश में अराजकता एवं दहशत का माहौल है। आम आदमी विषेशकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा हर ओर भय का वातावरण बना हुआ है।

डब्ल्यूआइसी पहुंची एमडीडीए और राजस्व की टीम ने किया सर्वे

मार्ग की चौड़ाई को लेकर एमडीडीए की कार्रवाई की जद में आ रहे व‌र्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआइसी) का शनिवार को सर्वे किया गया। एमडीडीए, राजस्व व लोनिवि की टीम ने मार्ग की चौड़ाई की नाप-जोख की और जमीन से संबंधित रिकॉर्ड भी देखे। इस संयुक्त रिपोर्ट के बाद ही क्लब पर कार्रवाई जारी रखने या इसे हरी झंडी देने का निर्णय लिया जाएगा। राजस्व विभाग की तरफ से तहसीलदार एमसी रमोला, एमडीडीए की तरफ से अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा व लोनिवि के अधिशासी अभियंता जेएस चौहान ने मार्ग का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने डब्ल्यूआइसी संचालकों से जमीन के दस्तावेज भी लिए और उनकी जांच की। हालांकि, जो लोग मार्ग की कम चौड़ाई को लेकर शिकायत कर रहे हैं और सेंटर से सटी भूमि को अपना बता रहे हैं, उनके रिकॉर्ड मौके पर उपलब्ध नहीं हो पाए। तहसीलदार एमसी रमोला ने बताया कि मौके पर देखने पर मार्ग की चौड़ाई एमडीडीए के मानकों से अधिक नजर आ रही है।

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगाई हार की हैट्रिक

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम ने अपने लचर प्रदर्शन के चलते हार की हैट्रिक लगा ली है। ओडिशा और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच ओडिशा ने उत्तराखंड को दस विकेट से हराकर सात अंक प्राप्त किए। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ भी उत्तराखंड को शिकस्त दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सुविधाएं खत्म करने के विरोध में विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

कटक के डीआरआइईएमएस क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन शनिवार को 22 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 54 रन से पारी को आगे बढ़ाने उतरी उत्तराखंड कमजोर बल्लेबाजी के चलते 52.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 195 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए दिक्षांसु नेगी (40 रन) व धनराज शर्मा (50 रन), ए मधवाल ने (20) व प्रदीप चमोली ने नाबाद (25 रन) बनाए। छत्तीसगढ़ के लिए सूर्यकांत प्रधान ने पांच व बसंत ने तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार में दुपहिया बंदी पर उखड़े व्यापारी Dehradun News

chat bot
आपका साथी