Top Dehradun News of the day, 26 th July 2019: कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद, रुक-रुककर हुई मूसलाधार बारिश, इक्फाई विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

दून में 20वें कारगिल विजय दिवस के मौके मुख्यमंत्री समेत अन्‍य नेताओं और पूर्व सैन्‍य अधिकारियों ने पुष्‍प अर्पित किए। शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 07:51 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 26 th July 2019: कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद, रुक-रुककर हुई मूसलाधार बारिश,   इक्फाई विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
Top Dehradun News of the day, 26 th July 2019: कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद, रुक-रुककर हुई मूसलाधार बारिश, इक्फाई विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में शुक्रवार को तीन प्रमुख खबरें चर्चा में रहीं। पहली, 20वें कारगिल विजय दिवस के मौके राजधानी देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्‍य नेताओं और पूर्व सैन्‍य अधिकारियों ने पुष्‍प अर्पित किए। दूसरी, देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई। तीसरी, इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारत आज विश्व शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। 

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन

20वें कारगिल विजय दिवस के मौके राजधानी देहरादून समेत अन्‍य जिलों में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्‍य नेताओं और पूर्व सैन्‍य अधिकारियों ने पुष्‍प अर्पित किए। देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत को वीर प्रसूता कहा गया है। यहां जब एक जवान शहीद होता है तो 100 जवान पैदा होते हैं। उत्तराखंड गौरवान्वित है कि आजादी से पहले और बाद में जितने भी युद्ध हुए यहां के वीरों ने आगे बढ़कर शहादत दी। सीएम ने कहा कि भारत आज सशक्त बन चुका है।

देहरादून में कई इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई विशेषकर घंटाघट, राजपुर रोड, धर्मपुर, हरिद्वार रोड, लेंसडाएन चौक, बुद्धा चौक, डालनवाला, सहस्रधारा रोड, रिंग रोड, चकराता रोड, बिंदाल पुल, एफआरआइ, रायपुर आदि क्षेत्र में दिन में दो घंटे जमकर बारिश हुई। इस दौरान इन क्षेत्रों के चौक चौराहे जलमग्न हो गए। नाले उफान पर थे। जबकि बंजारावाला, हरिद्वार बाईपास, कारगी, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर, माजरा चौक, शिमला बाईपास, पटेलनगर आदि क्षेत्र में मध्यम बारिश हुई हुई। दून के कुछ क्षेत्रों में 22.3 जबकि कुछ क्षेत्रों में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

भारत आज विश्व शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर: राज्‍यपाल 

शुक्रवार को राजा रोड स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 237 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारत आज विश्व शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है, लेकिन इसके समक्ष चुनौतियां भी हैं, जिसका हल नई पीढ़ी को ही तलाशना है। राज्यपाल ने कहा मनुष्यों में ज्ञान और सदगुण के विकास के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण की जरूरत होती है, किंतु कर्तव्य बोध के लिए दीक्षा का महत्व अलग है। 

यह भी पढ़ें: देश के भावी डॉक्टरों का उत्‍तराखंड के कॉलेजों से मोहभंग, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्‍वविद्यालय में फेल छात्र को मिलेगा पास होने का चांस

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी