Top Dehradun News of the day, 23rd October 2019: उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ से कई उम्मीदें, अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति मिले दिवाली बोनस, बैंक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने वाले उप्र का बदमाश गिरफ्तार

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बुधवार को बीसीसीआइ में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। इसका फायदा उत्तराखंड के क्रिकेटरों को भी मिलेगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:37 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 23rd October 2019: उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ से कई उम्मीदें, अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति मिले दिवाली बोनस, बैंक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने वाले उप्र का बदमाश गिरफ्तार
Top Dehradun News of the day, 23rd October 2019: उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ से कई उम्मीदें, अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति मिले दिवाली बोनस, बैंक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने वाले उप्र का बदमाश गिरफ्तार

देहरादून, जेएनएन। बुधवार को देहरादून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। दूसरी, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति बोनस दिए जाने की मांग की है और तीसरी कुर्मांचल बैंक के एटीएम में तोड़ कर नगदी चुराने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश उप्र के कानपुर में चौबेपुर का रहने वाला है।

उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ से कई उम्मीदें

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। महिम वर्मा के बीसीसीआइ में उपाध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड क्रिकेट की राह काफी हद तक आसान हो जाएगी। इसका फायदा उत्तराखंड के क्रिकेटरों को भी मिलेगा। उत्तराखंड के प्रतिनिधि को बीसीसीआइ में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से अब उत्तराखंड के क्रिकेटरों व क्रिकेट प्रेमियों को बीसीसीआइ से उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष के तौर पर महिम को कई चुनौतियों पर खरा उतरना पड़ेगा। 

अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति मिले दिवाली बोनस

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से अराजपत्रित कर्मियों को पूर्व की भांति बोनस दिए जाने की मांग की है। संघ के प्रांतीय महामंत्री वीके धस्माना ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि  मूल पद के 4800 ग्रेड पे पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स स्तर (8) के अराजपत्रित कर्मियों को इस साल दिवाली बोनस नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे कनिष्ठ कर्मचारी जिनका ग्रेड पे 2000/2800 है जो प्रमोशन के बाद 5400 ग्रेड पे प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें भी बोनस नहीं दिया जा रहा है। वहीं 4600 ग्रेड पे पर काम कर रहे वरिष्ठ कर्मियों को बोनस मिल रहा है जो कि बहुत बड़ी विसंगति है।

 यह भी पढ़ें: स्टार्टअप' में आइआइटी और आइआइएम से मिलेगी कड़ी चुनौती, पढ़िए पूरी खबर

बैंक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने वाले उप्र का बदमाश गिरफ्तार

कुर्मांचल बैंक के एटीएम में तोड़ कर नगदी चुराने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश उप्र के कानपुर में चौबेपुर का रहने वाला है। वहीं उसका दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। कुर्मांचल बैंक के धर्मपुर शाखा के प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि धर्मपुर में बैंक का एटीएम है। बीती 20 अक्टूबर को एटीएम में घुसे दो युवकों ने मशीन में तोड़फोड़ की और मशीन से रुपये चुरा लिए। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा से वीडियो फुटेज देखी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे बदमाश की खोज शुरू की। साथ दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नियमित और तदर्थ शिक्षकों में बढ़ी तकरार, जानिए वजह

chat bot
आपका साथी