Top Dehradun News of the day, 18th September 2019: इलाज हुआ महंगा, नहीं रहे वीरेंद्र मोहन उनियाल, नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा। नहीं रहे वीरेंद्र मोहन उनियाल और नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:15 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 18th September 2019: इलाज हुआ महंगा, नहीं रहे वीरेंद्र मोहन उनियाल, नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
Top Dehradun News of the day, 18th September 2019: इलाज हुआ महंगा, नहीं रहे वीरेंद्र मोहन उनियाल, नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में बुधवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो गया है। शासन ने कैबिनेट के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और भर्ती शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर लिए गए निर्णय के मुताबिक शासनादेश जारी कर दिया है। वहीं, निर्बल वर्ग जन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र मोहन उनियाल (67 वर्ष) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। इधर, नकली नोट छापने की चलती-फिरती मशीन बन चुके गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 6.49 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं।   

इलाज हुआ महंगा 

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो गया है। शासन ने कैबिनेट के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और भर्ती शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर लिए गए निर्णय के मुताबिक शासनादेश जारी कर दिया है। दरों में बढ़ोतरी का असर गैर अटल आयुष्मान धारकों और प्रदेश में इलाज के लिए बाहर से आने वाले लोगों पर अधिक पड़ेगा। अटल आयुष्मान कार्डधारकों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह पांच लाख तक इलाज मुफ्त होना है।

नहीं रहे वीरेंद्र मोहन उनियाल 

निर्बल वर्ग जन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र मोहन उनियाल (67 वर्ष) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मोहन उनियाल मधुमेह से पीड़ित थे और इस कारण उनके गुर्दों में खराबी आ रही थी। इसलिए उनका मैक्स अस्पताल में नियमित डायलिसिस होता था। बुधवार दोपहर में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। शाम को उनका पार्थिव शरीर झंडा मोहल्ला स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। गुरुवार को लक्खीबाग स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार  

नकली नोट छापने की चलती-फिरती मशीन बन चुके गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 6.49 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। बुधवार को गिरोह के सरगना को रुड़की में नकली नोटों की डिलीवरी देनी थी, लेकिन उसके बेटे का एक्सीडेंट होने के कारण दोनों देहरादून में नकली नोट खपाने की नीयत से पहुंच गए और चेकिंग के दौरान क्लेमेनटाउन के पोस्ट ऑफिस तिराहे के पास से पकड़े गए। दोनों के पास से दो लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर, नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाला पेपर और एक नाइन एमएम की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 17th September 2019: स्वाइन फ्लू की दस्तक, आजीवन कारावास, राशन कार्ड में सुधार का मौका

chat bot
आपका साथी